Islamic new year : मुहरम को इस्लाम मे रमजान के बाद सबसे पवित्र महिना माना जाता है. दुःख ओर शोक अपनी जगह है लेकिन नए साल की सुरुवात इस्लाम की बातो को जीवन मे उतारने का एक नया प्रण लेकर आती है. इसलिये सभी लोग एक दुसरे को प्रेम संदेश और भाई चारे का पैगम भी देते है. हम आपके लिए ऐसे ही कुछ कोट्स लेकर आये है जिसके माध्यम से आप अपने परीजनो और मित्रो को इस्लामिक नववर्ष की मंगल कामनाए भेज सकते है. (Islamic new year 2022 wishes)
रब से दुआ है यही दिल की आवाज यही है
नये साल की शुरुवात मे दिल का साज यही है
आप और आपके परिवार पर कुदरत का नेह बरसे
इस्लामिक साल की शुरुवात मे रब से फरियाद यही है.
नए सुरज के साथ आख खुली नए चांद के लिए टकीटकी बंधी
दिल की डोर भी एक दुजे के प्यार में बंद जाए
नया साल कुछ ऐसी सौगाते लेकर आए
आपको और आपके परिवार को
इस्लामिक नववर्ष की मुबारकबाद. (Muharram 2022)
आज के चांद का हमे बेसब्री से इंतजार है
हमारी हर सांस उस घडी के लिए बेकरार है
नये साल का नया चांद जब फलक पर आएगा
खुदा आप पर अपना प्यार बरसाएगा
इस्लामिक नए साल की मुबारकबाद.
चांद की चांदनी आज नया नूर बरसाएगी
नए साल की शुरुआत नई उम्मीद लाएगी
चंद लम्हो की ही बात है मेरे दोस्त
फिर नए साल की मुबारक घडी आएगी.
वक्त मुबारक है, दिन मुबारक है
आपकी खुशहाली के लिए हमारी हर धडकन मुबारक है
अल्लाह आपको इस साल मे खूप बरकत दे
हमारी तरफ से आपको नया साल मुबारक है. Islamic new year 2022 wishes messages